राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को पत्र लिखा
गढ़वा. समाजिक कार्यकर्ता सोनू सिंह ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री को पत्र भेज कर राष्ट्रीय राजमार्ग-75 के रमना स्थित टेड़की पुल का निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की है. पत्र में कहा है कि केंद्र व राज्य स्तरीय सरकारी लोक उपक्रमों की लापरवाही व उदासीनता के कारण उदघाटन के लगभग […]
गढ़वा. समाजिक कार्यकर्ता सोनू सिंह ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री को पत्र भेज कर राष्ट्रीय राजमार्ग-75 के रमना स्थित टेड़की पुल का निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की है. पत्र में कहा है कि केंद्र व राज्य स्तरीय सरकारी लोक उपक्रमों की लापरवाही व उदासीनता के कारण उदघाटन के लगभग सात वर्ष बीत जाने के बाद भी दो प्रदेशों को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण टेड़की पुल का निर्माण अबतक अधूरा है. पत्र में उन्होंने कहा है कि लगभग सात साल पहले इसी जगह पुल से मतदानकर्मियों से भरी बस नीचे गिर गयी थी, जिसमें दर्जनों मतदानकर्मियों की मौत हो गयी थी. उन्होंने कहा है कि 70 साल पुराने इस संकीर्ण व जर्जर पुल का निर्माण कराने की तकनीकी व प्रशासनिक स्वीकृति भारत सरकार सड़क परिवहन राजमार्ग ने दी थी. इस निर्माण कार्य पूरा करने की तिथि 31 मार्च 2012 थी. लेकि न अबतक इसका निर्माण पूरा नहीं हो सका है. इस स्थल पर हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.