ओके…..ग्रामीणों के सहयोग से चोर गिरफ्तार

5जीडब्ल्यूपीएच8- गिरफ्तार चोर के साथ पुलिस निरीक्षक व अन्य भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर पुलिस ने भवनाथपुर बाजार में चोरी करने वाले चोर कोनमड़रा निवासी लंकेश साव को बीती रात ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कोनमंड़रा के छवि साव क ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 6:04 PM

5जीडब्ल्यूपीएच8- गिरफ्तार चोर के साथ पुलिस निरीक्षक व अन्य भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर पुलिस ने भवनाथपुर बाजार में चोरी करने वाले चोर कोनमड़रा निवासी लंकेश साव को बीती रात ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कोनमंड़रा के छवि साव क ा पुत्र लंकेश साव एक मई को भवनाथपुर के मिथलेश गुप्ता के दुकान में, बीती रात पतंजलि स्वदेशी केंद्र व विश्वजीत मेडिकल में चोरी करने की नियत से पहुंचा. जैसे ही वह चोरी करने पहुंचा मकान मालिक शशिभूषण गुप्ता की पत्नी जग गयी और उसने इसकी जानकारी अपने पति को दी. इसके बाद उन्होंने स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद गश्ती पुलिस पहुंची और चोर को धर दबोचा. लंकेश साव के पास से 3330 रुपये नकद व चोरी करने के उपकरण बरामद हुए है. प्रेसवार्ता में अवर निरीक्षक बी मुंडा, सहनि जनार्दन ओझा, कंुजल उरांव उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version