जी…हत्या के विरोध में विरोध प्रदर्शन

6जीडब्ल्यूपीएच13- प्रदर्शन करते चिकित्सक एवं दवा दुकानदार डंडई(गढ़वा). जिले के आरसीएच पदाधिकारी डॉ आरबी चौधरी की हत्या के विरोध में डंडई मुख्य बाजार के निजी चिकित्सकों एवं दवा दुकानदारों ने संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान चिकित्सकों ने कहा कि यदि हत्यारे को तत्काल गिरफ्तारी नहीं किया गया, तो स्वास्थ्य सेवा अनिश्चितकाल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 7:04 PM

6जीडब्ल्यूपीएच13- प्रदर्शन करते चिकित्सक एवं दवा दुकानदार डंडई(गढ़वा). जिले के आरसीएच पदाधिकारी डॉ आरबी चौधरी की हत्या के विरोध में डंडई मुख्य बाजार के निजी चिकित्सकों एवं दवा दुकानदारों ने संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान चिकित्सकों ने कहा कि यदि हत्यारे को तत्काल गिरफ्तारी नहीं किया गया, तो स्वास्थ्य सेवा अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जायेगा. ममता सेवा सदन के चिकित्सक डॉ सुनील कुमार ने कहा कि हमें ऐसी घटनाओं से सीख लेनी चाहिए. मौके पर डॉ बीबी चौधरी, डॉ एनडी तिवारी, डॉ डीएन सिंह, डॉ पुष्पेंद्र कुमार, डॉ जयराम मेहता, डॉ एसके वर्मा, मधुवन मेडिकल स्टोर के शैलेंद्र कुमार, ताज मेडिकल के कयामुद्दीन अंसारी, गौसिया मेडिकल के शम्मी अंसारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version