चावल की हेराफेरी में मामला दर्ज करने का निर्देश
धुरकी (गढ़वा). जिला शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कु मार ने धुरकी प्रखंड के अंबाखोरया विद्यालय में पहुंच कर चावल की हेराफेरी क ी जांच की. इस दौरान उन्होंने विद्यालय के सचिव रामस्वरूप राम को विद्यालय के अध्यक्ष बसंत सिंह गौड़ पर मामला दर्ज करने का निर्देश दिया. विदित हो कि अध्यक्ष श्री गौड़ मध्याह्न भोजन का […]
धुरकी (गढ़वा). जिला शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कु मार ने धुरकी प्रखंड के अंबाखोरया विद्यालय में पहुंच कर चावल की हेराफेरी क ी जांच की. इस दौरान उन्होंने विद्यालय के सचिव रामस्वरूप राम को विद्यालय के अध्यक्ष बसंत सिंह गौड़ पर मामला दर्ज करने का निर्देश दिया. विदित हो कि अध्यक्ष श्री गौड़ मध्याह्न भोजन का 30 बोरा चावल उठा कर 15 बोरा अपने घर ले गये थे. इसकी शिकायत बीइओ भृगुनाथ राम ने डीएसइ से की थी. साथ ही डीएसई ने सगमा विद्यालय के विद्यार्थियों को दिये गये वस्त्रों की जांच की. जांच के दौरान कपड़ा की गुणवता खराब होने के कारण विद्यालय के सचिव रामनाथ तिवारी को निलंबित कर दिया. वहीं विद्यालय क ी शिक्षिका मधु यादव एवं प्रेमलता के विद्यालय से गायब रहने पर स्पष्टीकरण की मांग की . डीएसइ ने बताया कि जिन विद्यालयों में कपड़े की गुणवत्ता खराब होगी, वहां के शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही डीएसइ ने धुरकी उवि में प्रतिनियोजित शिक्षक भरत कुमार साव को धुरकी उवि से हटाकर अंबाखोरया के विद्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया.