15 दिन से वृद्ध का पता नहीं
6जीडब्लूपीएच12-लापता सफीक अंसारी की तसवीरकांडी(गढ़वा). क ांडी थाना के पतीला गांव निवासी सफीक अंसारी (60 वर्ष) का पिछले 15 दिनों से पता नहीं चल पाया है. वह 23 अप्रैल की दोपहर से ही घर से जो निकला है, वह लौटकर वापस नहीं आया. इस संबंध में सफीक अंसारी का पुत्र बसारत अंसारी ने बताया कि […]
6जीडब्लूपीएच12-लापता सफीक अंसारी की तसवीरकांडी(गढ़वा). क ांडी थाना के पतीला गांव निवासी सफीक अंसारी (60 वर्ष) का पिछले 15 दिनों से पता नहीं चल पाया है. वह 23 अप्रैल की दोपहर से ही घर से जो निकला है, वह लौटकर वापस नहीं आया. इस संबंध में सफीक अंसारी का पुत्र बसारत अंसारी ने बताया कि उसके पिता मानसिक रूप से बीमार रहते हैं. उनके घर नहीं लौटने पर आसपास के गांवों एवं रिश्तेदारों के बीच काफी खोजबीन की गयी, लेकिन अबतक पता नहीं चल पाया है. इस संबंध में उसके द्वारा स्थानीय थाने में दी गयी है. बसारत ने उसके पिता को किसी को दिखने पर उसके मोबाइल(8298004246) पर सूचना देने की अपील क२ी है.