आग लगने से 1.50 लाख का नुकसान
रंका(गढ़वा). रमकंडा प्रखंड के हरहे निवासी भागीरथी सिंह के खपरैल मकान में बुधवार के अहले सुबह आग लग जाने से लगभग 1.50 लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. इसमें चांदी के जेवरात, चावल, दाल, मक्का, धान, कपड़े, बिछावन आदि जल गये. समाचार के अनुसार घर में दीप जला कर छोड़ दिया गया था, […]
रंका(गढ़वा). रमकंडा प्रखंड के हरहे निवासी भागीरथी सिंह के खपरैल मकान में बुधवार के अहले सुबह आग लग जाने से लगभग 1.50 लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. इसमें चांदी के जेवरात, चावल, दाल, मक्का, धान, कपड़े, बिछावन आदि जल गये. समाचार के अनुसार घर में दीप जला कर छोड़ दिया गया था, जिसके कारण घर में आग लग गयी.