ॅएक माह में 20 योजना पूर्ण करें : डीसी
विकास कार्य को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक की 7जीडब्ल्यूपीएच12- बैठक में उपस्थित डीसी, डीडीसी व अन्य गढ़वा. उपायुक्त ए मुत्थु कुमार ने गुरुवार को विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर जिले भर के प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मनरेगा योजना में दिये गये 5.667 लाख […]
विकास कार्य को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक की 7जीडब्ल्यूपीएच12- बैठक में उपस्थित डीसी, डीडीसी व अन्य गढ़वा. उपायुक्त ए मुत्थु कुमार ने गुरुवार को विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर जिले भर के प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मनरेगा योजना में दिये गये 5.667 लाख मानव दिवस के विरुद्ध 72.305 हजार मानव दिवस सृजित होने पर कड़ी नाराजगी जतायी. उन्होंने इसमें बीडीओ की शिथिलता को दोषी बताया. साथ ही सभी प्रखंडों में चल रहे 5183 योजनाओं में से अप्रैल माह में सिर्फ 14 योजना पूर्ण होने पर अप्रसन्नता जाहिर की. उन्होंने प्रखंडवार औसतन 20-20 योजनाओं को एक महीने के अंदर पूर्ण करने का लक्ष्य दिया. साथ ही 91369 सक्रिय जॉब कार्डधारी मजदूरों में से आठ हजार अनफ्रिज मजदूरों को फ्रि ज करने के निर्देश दिये. विलंब मजदूरी भुगतान के लिये जवाबदेह रमना, रमकंडा, नगरऊंटारी, बिशुनपुरा व भंडरिया प्रखंड के बीडीओ को अविलंब मजदूरी के साथ पूरी राशि भुगतान करने को कहा गया. इसी तरह बीआरजीएफ से बन रहे 99 अपूर्ण पंचायत भवन को जल्द पूर्ण करने को कहा गया. बैठक में इंदिरा आवास, लंबित डीसी बिल पर भी दिशा निर्देश जारी किये. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्रीराम तिवारी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.