अधिवक्ता ने सहायता राशि दी

7जीडब्ल्यूपीएच16- सहायता राशि देते भृगुनाथ चौबे गढ़वा. जिला बार एसोसिएशन की ओर से पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में मृत अधिवक्ता नीलकमल सिंह की पत्नी को 50 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग दिया गया. संघ के सचिव भृगुनाथ चौबे के साथ कोषाध्यक्ष गरिबुल्ला अंसारी, कार्यकारिणी सदस्य अशोक कुमार तिवारी, संघ के सदस्य धर्मेंद्र मिश्रा व नोटरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 7:04 PM

7जीडब्ल्यूपीएच16- सहायता राशि देते भृगुनाथ चौबे गढ़वा. जिला बार एसोसिएशन की ओर से पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में मृत अधिवक्ता नीलकमल सिंह की पत्नी को 50 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग दिया गया. संघ के सचिव भृगुनाथ चौबे के साथ कोषाध्यक्ष गरिबुल्ला अंसारी, कार्यकारिणी सदस्य अशोक कुमार तिवारी, संघ के सदस्य धर्मेंद्र मिश्रा व नोटरी उपेंद्रनाथ तिवारी गुरुवार को स्व सिंह के घर पहंुचे और उनकी पत्नी लता सिंह को संघ की ओर से सहयोग राशि प्रदान की. इस मौके पर स्व सिंह के पुत्र अभिनव प्रकाश भी उपस्थित थे. संघ की ओर से आश्वासन दिया गया कि दुख की घड़ी में वे लोग उनके साथ हैं और आगे भी किसी तरह की परेशानी में सहयोग करेंगे.

Next Article

Exit mobile version