पंचायत सचिवालय निर्माण रोकने की मांग

विद्यालय परिसर में बन रहा है पंचायत सचिवालय को ग्रामीणों ने रोकने की मांगभवनाथपुर(गढ़वा). प्रखंड के अरसली उत्तरी पंचायत के ग्रामीणों ने थाना को आवेदन देकर विद्यालय परिसर में बन रहे पंचायत भवन निर्माण को अविलंब रोकने की मांग की है. आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि मुखिया श्याम सुंदर गुप्ता दबंगई के बल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 7:04 PM

विद्यालय परिसर में बन रहा है पंचायत सचिवालय को ग्रामीणों ने रोकने की मांगभवनाथपुर(गढ़वा). प्रखंड के अरसली उत्तरी पंचायत के ग्रामीणों ने थाना को आवेदन देकर विद्यालय परिसर में बन रहे पंचायत भवन निर्माण को अविलंब रोकने की मांग की है. आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि मुखिया श्याम सुंदर गुप्ता दबंगई के बल पर विद्यालय परिसर में पंचायत सचिवालय का निर्माण करवा रहे हैं. इससे जनता में काफी आक्रोश हैं. ग्रामीण जब काम बंद करने को कहते हैं, तो मुखिया झूठा मुकदमा में फंसाने की धमकी देते हैं. ग्रामीणों ने आवेदन में कहा है कि उक्त निर्माण को नहीं रोका गया तो यहां खून-खराबे की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. इधर आवेदन के आलोक में पुलिस निरीक्षक अजय सिंह ने शांति व्यवस्था बहाल रखने को लेकर अवर निरीक्षक बी मुंडा को काम रोकने का निर्देश दिया है. आवेदन में विजय गुप्ता, नागेंद्र शर्मा, फिरोज अंसारी, कलावती देवी, मनोज कुमार, उदय विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा सहित 200 ग्रामीणों का हस्ताक्षर है.

Next Article

Exit mobile version