ओके….पर्व की तरह मनायेंगे मातृ दिवस
मातृ दिवस के एक दिन पूर्व बीएसकेडी स्कूल के बच्चों ने लिया संकल्प9जीडब्लूपीएच2-शपथ लेते बीएसकेडी पब्लिक स्कूल के बच्चेप्रतिनिधि, गढ़वा. 10 मई राष्ट्रीय मदर्स डे को बच्चे अपने अन्य त्योहारों की तरह मनायेंगे. जैसे घर में दुर्गा पूजा, लक्ष्मी पूजा आदि पर्व उत्साह के साथ मनाया जाता है, उसी तरह मातृ दिवस को भी मनाया […]
मातृ दिवस के एक दिन पूर्व बीएसकेडी स्कूल के बच्चों ने लिया संकल्प9जीडब्लूपीएच2-शपथ लेते बीएसकेडी पब्लिक स्कूल के बच्चेप्रतिनिधि, गढ़वा. 10 मई राष्ट्रीय मदर्स डे को बच्चे अपने अन्य त्योहारों की तरह मनायेंगे. जैसे घर में दुर्गा पूजा, लक्ष्मी पूजा आदि पर्व उत्साह के साथ मनाया जाता है, उसी तरह मातृ दिवस को भी मनाया जायेगा. इस बात का संकल्प बीएसकेडी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सामूहिक रूप से लिया है. वैसे इस विद्यालय में मातृ दिवस मनाने को लेकर एक सप्ताह से तैयारी चल रही है. इस अवसर पर प्रतिवर्ष विद्यालय में माताओं के सम्मान में एक सार्वजनिक समारोह आयोजित किये जाते हैं. इस समारोह में सभी माताओं को सम्मानित किया जाता है. इस अवसर पर मां पर केंद्रीत बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है. रविवार को विद्यालय परिसर में मातृ दिवस का भव्य आयोजन किया गया है. इसके एक दिन पूर्व शनिवार को इस विद्यालय में बच्चों ने इस बात का सामूहिक संकल्प लिया कि उनके द्वारा किये गये कार्य एवं व्यवहार मां को सिर्फ खुशियां प्रदान करेंगी. मां का स्थान सभी देवताओं से भी ऊपर है. इस मौके पर विद्यालय के निदेशक संजय सोनी ने बच्चों को भारतीय संस्कृति में मां को दिये गये स्थान के विषय मंे जानकारी देते हुए रविवार को मातृ दिवस के अवसर पर अपनी-अपनी मां को उपहार स्वरूप खुशी प्रदान करने का संकल्प लेने को कहा. इस अवसर पर शिक्षक पीपी जायसवाल, राजीव रंजन, रमाकांत प्रसाद, सूरजमल चौधरी, निसबत खान, आरती, लक्ष्मी, रीना चंद्रवंशी, आस्था आदि उपस्थित थीं.