सीआरपीएफ ने चिकित्सा शिविर लगाया

भंडरिया(गढ़वा). केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 172 बटालियन के नेतृत्व में बड़गड़ स्थित मध्य विद्यालय परिसर में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसमें करीब 250 मरीजों को नि:शुल्क जांच कर दवा का वितरण किया गया. शिविर में सीआरपीएफ 172 बटालियन के उप कमांडेंट क ी देखरेख में डेंटल कॉलेेज गढ़वा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 7:04 PM

भंडरिया(गढ़वा). केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 172 बटालियन के नेतृत्व में बड़गड़ स्थित मध्य विद्यालय परिसर में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसमें करीब 250 मरीजों को नि:शुल्क जांच कर दवा का वितरण किया गया. शिविर में सीआरपीएफ 172 बटालियन के उप कमांडेंट क ी देखरेख में डेंटल कॉलेेज गढ़वा व देवकी महावीर होमियोपैथिक मेडिकल कालेज एंड रिसर्च सेंटर के डॉक्टर व कर्मियों ने अपना योगदान दिया. इस मौके पर बड़गड़ पिकेट के आसपास के उगरा, मुटकी,महुआटीकर, गोठानी, कालाखजूरी आदि गांव से मरीज पहुंचे हुए थे. जांच व दवा वितरण के लिये चार अलग-अलग स्टॉल लगाये गये थे. इस मौके पर कंपनी के उप कमांडेंट ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय में रहने वाले ग्रामीणों का इलाज तो हो जाता है, किंतु सुदूरवर्ती गांव के ग्रामीणों का गरीबी के कारण समुचित इलाज नहीं हो पाता है. हम सबों का प्रयास रहता है कि जहां भी रहें, वहां के ग्रामीणों के सुख दु:ख में सहभागी बनें. इस अवसर पर सहायक कमांडेंट भुनेश ध्यानी, नीरज शाक्या, रणवीर सिंह ने भी ग्रामीणों को संबोधित किया. मरीजों को डॉ जे सिंह,डॉ एस भोटे, डॉ सतीश कुमार सिंह, डा़ॅ बाला, डॉ रोहित ने इलाज किया.

Next Article

Exit mobile version