ओके….जेकेआर-2 व टाउन क्रिकेट क्लब विजयी

आनंद पाठक मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट10जीडब्ल्यूपीएच8- मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते अतिथि गढ़वा. संजीवनी स्वयंसेवी सेवा संस्था के तत्वावधान में आयोजित आनंद पाठक मेमोरियल नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में जीकेआर-2 व टाउन क्रिकेट क्लब ने अपना- अपना मैच जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया. पहला मैच अशोक विहार व जीके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 6:04 PM

आनंद पाठक मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट10जीडब्ल्यूपीएच8- मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते अतिथि गढ़वा. संजीवनी स्वयंसेवी सेवा संस्था के तत्वावधान में आयोजित आनंद पाठक मेमोरियल नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में जीकेआर-2 व टाउन क्रिकेट क्लब ने अपना- अपना मैच जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया. पहला मैच अशोक विहार व जीके आर-2 के बीच खेला गया. जिसमंे टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अशोक विहार की टीम निर्धारित 12 ओवर में सभी विके ट खोकर 65 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी जीके-2 की टीम 6.5 ओवर में दो विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया. जीकेआर के गेंदबाज जिम्मी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. दूसरा मैच राज क्रिकेट क्लब व टाउन क्रिकेट क्लब ने बीच खेला गया. इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए राज क्रिकेट क्लब ने 11 ओवर में 10 विकेट खोकर 35 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी टाउन क्रिके ट क्लब ने 6.1 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. टाउन क्रिकेट के अप्पू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

Next Article

Exit mobile version