विद्यालय भवन का शिलान्यास
गढ़वा. विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने रंका प्रखंड के विभिन्न गांवों में रविवार को उवि भवन निर्माण का शिलान्यास किया. श्री तिवारी ने गासेदाग, बरदरी एवं चुतरू उवि में भवन निर्माण की आधारशीला रखी. प्रत्येक की लागत 60-60 लाख रूपये है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों को उच्च शिक्षा दिलाने के क्षेत्र […]
गढ़वा. विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने रंका प्रखंड के विभिन्न गांवों में रविवार को उवि भवन निर्माण का शिलान्यास किया. श्री तिवारी ने गासेदाग, बरदरी एवं चुतरू उवि में भवन निर्माण की आधारशीला रखी. प्रत्येक की लागत 60-60 लाख रूपये है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों को उच्च शिक्षा दिलाने के क्षेत्र में प्रत्यनशील है. पूरे जिले में जहां भी उच्च विद्यालय में भवन की कमी है, सभी जगहों पर भवन का निर्माण किया जायेगा. इस अवसर पर जिप सदस्य उमा देवी, संजय भगत, भाजपा नेता मुरारी यादव, रोशन पाठक, रामनाथ पासवान, विरेंद्र तिवारी, बबलू अंसारी आदि उपस्थित थे.