ओके…पुल निर्माण पूरा कराने की मांग

धुरकी (गढ़वा). धुरकी प्रखंड के खुटिया पंचायत के बीडीसी रुखसाना खातून ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर खुटिया ग्राम में दोहर नाला पर विशेष प्रमंडल द्वारा वित्तीय वर्ष 2011-12 में 13 लाख की लाख से कराये जा रहे अधूरे पुल निर्माण को पूरा कराने की मांग की थी. इसके आलोक में मुख्यमंत्री के वरीय आपात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 7:04 PM

धुरकी (गढ़वा). धुरकी प्रखंड के खुटिया पंचायत के बीडीसी रुखसाना खातून ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर खुटिया ग्राम में दोहर नाला पर विशेष प्रमंडल द्वारा वित्तीय वर्ष 2011-12 में 13 लाख की लाख से कराये जा रहे अधूरे पुल निर्माण को पूरा कराने की मांग की थी. इसके आलोक में मुख्यमंत्री के वरीय आपात सचिव अंजन सरकार ने गढ़वा उपायुक्त को ज्ञापांक 7300801 दिनांक 2-3-2015 को निर्देश दिया था कि पुल निर्माण के लिए समुचित कार्रवाई की जाये. लेकिन तीन माह गुजर जाने के बाद भी पुल का निर्माण पूरा नहीं हो सका. इधर ग्रामीणों का कहना है कि एक महीने के बाद बरसात आ जायेगी. यदि इसके पूर्व पुल नहीं बनाया गया, तो ग्रामीणों को दूसरे रास्ते से चार-पांच किमी अधिक दूरी तय कर प्रखंड कार्यालय जाना पड़ेगा. साथ ही पुलिया के पास पानी के जमाव के कारण आवागमन भी बाधित होता है. ग्रामीणों ने बरसात के पूर्व पुल का निर्माण कार्य पूरा करने की मांग की है. मांग करने वालों में सुरेश गौड़, ताज मोहम्मद अंसारी, जलील खां, खुशबुद्दीन अंसारी, मो हुसैन अंसारी आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version