profilePicture

धोखे से मामला दर्ज करवाने का आरोप

गढ़वा. रंका थाना क्षेत्र के चुतरू गांव निवासी सूरजी देवी, माला देवी व विजय राम ने अजमेरी महिला स्वयं सहायता समूह के 13 लोगों पर दर्ज किये गये एससी/एसटी अत्याचार एक्ट मामले से इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें धोखा देकर गढ़वा लाया गया था और यह नहीं बताया गया कि किस कागज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 8:04 PM

गढ़वा. रंका थाना क्षेत्र के चुतरू गांव निवासी सूरजी देवी, माला देवी व विजय राम ने अजमेरी महिला स्वयं सहायता समूह के 13 लोगों पर दर्ज किये गये एससी/एसटी अत्याचार एक्ट मामले से इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें धोखा देकर गढ़वा लाया गया था और यह नहीं बताया गया कि किस कागज पर अंगूठे का निशान लगवाया जा रहा है.

बाद में उन्हें पता चला कि उनलोगों ने 13 लोगों पर एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया ह. उन्होंने पुलिस अधीक्षक को दिये आवेदन में कहा है कि उन्हें चुतरू गांव निवासी अकबर अंसारी व अतहर अंसारी ने यह कह कर गढ़वा लाया था कि उनका वृद्घावस्था पेंशन का फार्म भरवाना है. इस मामले को लेकर काफी संख्या में ग्रामीण भी उनके साथ पहुंचे हुए थे.

Next Article

Exit mobile version