तीन क्रशर को सरकार ने अपने अधीन लिया
गढ़वा. पलामू आयुक्त जेडी लकड़ा ने सोमवार को एनएच-75 का निर्माण कर रही कं पनी पाटिल कंस्ट्रक्शन द्वारा वन विभाग की भूमि से खनन किये जाने के मामले की जांच की. इस दौरान पूर्व में सील किये गये पाटिल कंस्ट्रक्शन के तीन क्रशर प्लांटों को राज्यसात कर लिया गया. पाटिल कंस्ट्रक्शन पर रमना प्रखंड के […]
गढ़वा. पलामू आयुक्त जेडी लकड़ा ने सोमवार को एनएच-75 का निर्माण कर रही कं पनी पाटिल कंस्ट्रक्शन द्वारा वन विभाग की भूमि से खनन किये जाने के मामले की जांच की. इस दौरान पूर्व में सील किये गये पाटिल कंस्ट्रक्शन के तीन क्रशर प्लांटों को राज्यसात कर लिया गया.
पाटिल कंस्ट्रक्शन पर रमना प्रखंड के टंडवा गांव में वन विभाग की करीब आठ डिसमिल भूमि पर पत्थर का अवैध उत्खनन का आरोप है. इस संबंध में उत्तरी वन प्रमंडल की ओर से 19 मार्च 2013 को कं पनी पर मामला दर्ज कराया गया था. आयुक्त श्री लकड़ा ने बताया कि टंडवा में करीब पांच एकड़ भूमि खनन विभाग की ओर से सड़क निर्माण में प्रयोग किये जाने वाले पत्थर के लिए लीज दिया गया था. लेकिन कंपनी द्वारा वन विभाग की भूमि से भी पत्थर की तोड़ाई की गयी. इसके बाद विभाग की ओर से कार्रवाई करते हुए कंस्ट्रक्शन कंपनी के तीन क्रशर प्लांटों को सील कर दिया गया था.
आयुक्त ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उत्खनन किये गये भूमि की मापी करायी गयी है. इसकी रिपोर्ट वन विभाग के सचिव को प्रेषित की जायेगी. इस अवसर पर आरसीसीएफ मनोज कुमार सिंह, अपर समाहर्ता संजय कुमार, उत्तरी वन प्रमंडल पदाधिकारी एसके सिन्हा, जिला खनन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.