ओके…10 यूनिट रक्तदान किया(फोटो)
12जीडब्ल्यूपीएच2-स्थापना दिवस पर रक्तदान करता युवकगढ़वा. शहर के रंका मोड़ स्थित सरस्वती चिकित्सालय की वर्षगांठ व चिकित्सालय के संस्थापक डॉ संजय कुमार के 47वें जन्मदिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में 10 यूनिट रक्तदान किया गया. इस मौके पर डॉ संजय कुमार ने कहा कि गढ़वावासियों के स्वास्थ्य को लेकर 17 वर्ष पूर्व सरस्वती चिकित्सालय की […]
12जीडब्ल्यूपीएच2-स्थापना दिवस पर रक्तदान करता युवकगढ़वा. शहर के रंका मोड़ स्थित सरस्वती चिकित्सालय की वर्षगांठ व चिकित्सालय के संस्थापक डॉ संजय कुमार के 47वें जन्मदिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में 10 यूनिट रक्तदान किया गया. इस मौके पर डॉ संजय कुमार ने कहा कि गढ़वावासियों के स्वास्थ्य को लेकर 17 वर्ष पूर्व सरस्वती चिकित्सालय की स्थापना उन्होंने की थी. इस अस्पताल के स्थापना का उद्देश्य गरीब मरीजों को कम पैसे में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराना, साथ ही शहर के लोगों को बेहतर चिकित्सा देना था. इसमें शहर के सभी बुद्धजीवी मित्रों व शुभचिंतकों का सहयोग मिला है. इस मौके पर डॉ पतंजलि केसरी, रेडक्रॉस सोसाइटी के ब्लड डोनेशन चेयरमैन कृत्यानंद श्रीवास्तव, एमपी गुप्ता, पीएन गुप्ता, राजीव कु मार, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे. रक्तदान करने वालों में डॉ संजय कु मार, चंद्रशेखर तिवारी, अरुण कुमार जायसवाल, गुलाम नबी आजाद, मुस्लिम अंसारी, सत्येंद्र ठाकुर, श्रीकांत तिवारी, मनोज शर्मा, राकेश कुमार व सुधीर पांडेय का नाम शामिल है.