ओके….कर्मियों ने काला बिल्ला लगाया(फोटो)

18 सूत्री मांगों को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन12जीडब्ल्यूपीएच7-काला बिल्ला लगा कर विरोध जताते कर्मीगढ़वा. झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर 18 सूत्री मांगों को लेकर गढ़वा जिले के कर्मियों ने विरोध स्वरूप काला बिल्ला लगा कर काम किया. इस मौके पर संघ के अध्यक्ष त्रिगुणस्वामी पांडेय ने बताया कि उनलोगों ने अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 7:04 PM

18 सूत्री मांगों को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन12जीडब्ल्यूपीएच7-काला बिल्ला लगा कर विरोध जताते कर्मीगढ़वा. झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर 18 सूत्री मांगों को लेकर गढ़वा जिले के कर्मियों ने विरोध स्वरूप काला बिल्ला लगा कर काम किया. इस मौके पर संघ के अध्यक्ष त्रिगुणस्वामी पांडेय ने बताया कि उनलोगों ने अपनी मांगों को लेकर वर्ष 2013 व 2014 हड़ताल किया था. इस हड़ताल के प्रभाव के बाद मुख्य सचिव झारखंड के निर्देश पर सदस्य राजस्व बोर्ड की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गयी थी. उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा को राज्य सरकार ने अबतक लागू नहीं किया है. इसके विरोध स्वरूप संघ द्वारा सरकार को 30 अप्रैल का अल्टीमेटम दिया गया था. इसके बाद भी उनकी मांगे नहीं मानी जा रही है. उन्होंने कहा कि इसके विरोध में चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है. सभी कर्मी दो दिनों तक काला बिल्ला लगा कर काम करेंगे. इस अवसर पर वीरेंद्र कुमार सिंह, कृष्णा राउत, रघुवीर राम, लव कुमार, राजीव कुमार दुबे, सुनील कुमार, दीपक चक्रवर्ती, अरविंद कुमार सिंह, सुरेश चरगट, संतोष कुमार, धीरज पूरी, वीरेंद्र मांझी, प्रवीर कुमार चौबे, संजय पांडेय आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version