राज्यपाल को ज्ञापन भेजा
गढ़वा. भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह ने राज्यपाल को ज्ञापन भेज कर मझिआंव नगर पंचायत को गलत सर्वेक्षण के आधार पर घोषित किये जाने का आरोप लगाया है. ज्ञापन में कहा है कि मझिआंव को कुछ निजी स्वार्थ में लोगों ने गलत सर्वेक्षण करा कर नगर पंचायत घोषित कर दिया है. उन्होंने […]
गढ़वा. भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह ने राज्यपाल को ज्ञापन भेज कर मझिआंव नगर पंचायत को गलत सर्वेक्षण के आधार पर घोषित किये जाने का आरोप लगाया है. ज्ञापन में कहा है कि मझिआंव को कुछ निजी स्वार्थ में लोगों ने गलत सर्वेक्षण करा कर नगर पंचायत घोषित कर दिया है. उन्होंने कहा है कि खजूरी जलाशय योजना जो पहाड़ से अच्छादित है, उसे भी नगर पंचायत में शामिल किया गया. उन्होंने कहा है कि बंद कमरे में बैठक कर वार्ड का सीमांकन किया गया. जिससे मझिआंव के ग्रामीणों को पृथ्वीचक व चंदरी गांव को पार करते हुए तीन किमी दूर तहले गांव में जाकर वोट देना पड़ेगा, जबकि दूबेतहले के लोगों को उंचरी में वोट देना पड़ेगा. उन्होंने चुनाव में वैकल्पिक व्यवस्था कराने की मांग की है.