profilePicture

गढ़वा : आर्म्स के साथ दो लुटेरे गिरफ्तार

गढ़वा. चिनियां थाना क्षेत्र स्थित बाकुलदह घाटी में पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम हैं : मंजूर अंसारी (सेमरटांड़, चिनियां) व योगेंद्र पासवान (नावाडीह, डंडई). इनके पास से लूट की बाइक, पिस्तौल, तीन कारतूस, तीन मोबाइल व लूटे गये 300 रुपये मिले. एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि दोनों अपराधी बबलू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 7:03 PM

गढ़वा. चिनियां थाना क्षेत्र स्थित बाकुलदह घाटी में पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम हैं : मंजूर अंसारी (सेमरटांड़, चिनियां) व योगेंद्र पासवान (नावाडीह, डंडई). इनके पास से लूट की बाइक, पिस्तौल, तीन कारतूस, तीन मोबाइल व लूटे गये 300 रुपये मिले. एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि दोनों अपराधी बबलू नामक एक युवक से 10 हजार रुपये की सुपारी लेकर अर्जुन साव नामक व्यक्ति को मारनेवाले थे.

वे मंगलवार की शाम चिरका में अर्जुन साव का इंतजार कर रहे थे. अर्जुन साव के नहीं आने पर दोनों लौट रहे थे. इन दोनों ने बाकुलदह घाटी के पास बाइक से जा रहे कठौतिया निवासी रामसेवक व जमुनियाटांड़ के अरुण साव को लूट लिया. अरुण साव से लूट की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. अपराधी मंजूर अंसारी 2013 में भी लूटकांड की एक घटना में जेल जा चुका है. उसके पिता व भाई अपहरण व हत्या के एक मामले में जेल में बंद हैं.

Next Article

Exit mobile version