21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियमितता के खिलाफ रोड जाम(फोटो)

दो घंटे तक जाम रहा धुरकी-नगरउंटारी पथ 13जीडब्लूपीएच17-छात्रों को समझाते मुखिया धुरकी(गढ़वा). प्राथमिक विद्यालय धुरकी के विद्यार्थियों ने विद्यालय में अनियमितता के खिलाफ बुधवार को धुरकी-नगरऊंटारी मार्ग को जाम कर दिया. जिसके कारण करीब दो घंटे तक प्रखंड मुख्यालय में अफरा-तफरी मच गयी तथा आवागमन बाधित हो गया. बाद में पंचायत के मुखिया महबूब अंसारी […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

दो घंटे तक जाम रहा धुरकी-नगरउंटारी पथ 13जीडब्लूपीएच17-छात्रों को समझाते मुखिया

- Advertisement -

धुरकी(गढ़वा). प्राथमिक विद्यालय धुरकी के विद्यार्थियों ने विद्यालय में अनियमितता के खिलाफ बुधवार को धुरकी-नगरऊंटारी मार्ग को जाम कर दिया. जिसके कारण करीब दो घंटे तक प्रखंड मुख्यालय में अफरा-तफरी मच गयी तथा आवागमन बाधित हो गया.

बाद में पंचायत के मुखिया महबूब अंसारी व बीइइओ भृगुनाथ राम के मौके पर पहुंच कर समझाने के बाद विद्यार्थी जाम हटाये. बच्चों का आक्रोश था कि उनके विद्यालय से शिक्षक गायब रहते हैं. उन्हें घटिया किस्म का मध्याह्न भोजन मिलता है. सब्जी खराब रहता है. मौके पर पहुंचे बीइइओ भृगुनाथ राम ने ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष मुश्ताक अंसारी को तत्काल प्रभाव से बरखास्त करने की बात कही. साथ ही प्रधानाध्यापक बृजमोहन कोरवा के अनुपस्थित पाये जाने पर उनसे दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की. इसके बाद मामला शांत हुआ.

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें