उत्खनन के खिलाफ गोलबंद

– कुंभी व बघमनवा पहाड़ से अवैध उत्खनन जोरों पर – क्षेत्र में पत्थर का लीज सिर्फ एक व्यवसायी को, जबकि दर्जनों क्रशर चल रहे हैं मेराल (गढ़वा) : मेराल प्रखंड के कुंभी गांव स्थित कुंभी एवं बघमनवा पहाड़ से इन दिनों अवैध उत्खनन जोरों पर है. ग्रामीणों के मुताबिक क्रशर संचालकों द्वारा रात–दिन पत्थर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2013 2:44 AM

– कुंभी बघमनवा पहाड़ से अवैध उत्खनन जोरों पर

– क्षेत्र में पत्थर का लीज सिर्फ एक व्यवसायी को, जबकि दर्जनों क्रशर चल रहे हैं

मेराल (गढ़वा) : मेराल प्रखंड के कुंभी गांव स्थित कुंभी एवं बघमनवा पहाड़ से इन दिनों अवैध उत्खनन जोरों पर है. ग्रामीणों के मुताबिक क्रशर संचालकों द्वारा रातदिन पत्थर का उत्खनन किया जा रहा है.

सैकड़ों ट्रैक्टर पत्थर की ढुलाई में लगे हैं.गौरतलब है कि इस क्षेत्र में दर्जनों क्रशर चलते हैं जबकि मात्र एक व्यवसायी के पास पत्थर का लीज है. अवैध उत्खनन से आक्रोशित ग्रामीणों ने वनों के क्षेत्र पदाधिकारी को आवेदन देकर पत्थर माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

लेकिन वन विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति भी रोष है. गांव के वन समिति की अध्यक्ष चिंता देवी, धनराज यादव, वार्ड सदस्य राजनारायण यादव, बीडीसी ईश्वरी राम, कुलदीप यादव, सरयू चौधरी, धनु सिंह, रामाधार सिंह, राजेश यादव आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि पत्थर माफियाओं के भय से गांव में किसी को बोलने की हिम्मत नहीं होती है.

लेकिन इस समय पहाड़ के पोषक क्षेत्र के ग्रामीण इन माफियाओं के खिलाफ सिर्फ गोलबंद होना शुरू हो गये हैं बल्कि वे आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए भी तैयार हैं. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि वन विभाग इसी तरह कार्रवाई से भागता रहा, तो विवश होकर ग्रामीण सीधी कार्रवाई के लिए मजबूर होंगे.

Next Article

Exit mobile version