profilePicture

2….मतदाताओं में असमंजस बरकरार

मझिआंव(गढ़वा). मझिआंव नगर पंचायत के चुनाव के सिर्फ एक दिन रह गये हैं. मंगलवार को सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाताओं द्वारा किया जायेगा. लेकिन अभी तक मतदाताओं का सही रुझान नहीं आ पाया है. साथ ही मतदाताओं में चुनाव के प्रति उत्साह भी नहीं नजर आ रहा है. विशेष रूप से मझिआंव नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 7:04 PM

मझिआंव(गढ़वा). मझिआंव नगर पंचायत के चुनाव के सिर्फ एक दिन रह गये हैं. मंगलवार को सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाताओं द्वारा किया जायेगा. लेकिन अभी तक मतदाताओं का सही रुझान नहीं आ पाया है. साथ ही मतदाताओं में चुनाव के प्रति उत्साह भी नहीं नजर आ रहा है. विशेष रूप से मझिआंव नगर पंचायत से जुड़े बकोइया, आमर, खजुरी, बिरबंधा, दूबेतहले, उंचरी, भुसवा, अखौरीतहले आदि गांव से जुड़े मतदाता कहते हैं कि वे ग्रामीण क्षेत्र में आते हैं. उन्हें सबसे पहले सिंचाई के साधन की जरूरत है. उनका जीविकोपार्जन पूरी तरह से कृषि पर निर्भर है. इसलिए उन्हें नगर पंचायत के चुनाव में कोई रुचि नहीं है. क्योंकि नगर पंचायत द्वारा सिंचाई के लिए सुविधा नहीं दिया जा सकता. यह पूछे जाने पर कि क्या वे मतदान में हिस्सा नहीं लेंगे, मतदाताओं ने कहा कि वे वोट जरूर देंगे, लेकिन अभी तक किसी प्रत्याशियों ने उन्हें प्रभावित नहीं किया है. इसलिए वे चुनाव के दिन ही तय करेंगे कि किस प्रत्याशी को वोट देंगे.

Next Article

Exit mobile version