आठ माह से पेंशन नहीं मिला
कांडी (गढ़वा). कांडी प्रखंड के पतरिया पंचायत के लगभग 500 पेंशनधारियों का आठ माह से पेंशन बंद है. इस वजह से उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति आ गयी है. सड़की गांव के चबूतरा के पास ग्रामीण रामाधार राम, इंद्रदेव राम, नान्हू राम, घुरा राम, काशी पटवा आदि ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पहले उनको […]
कांडी (गढ़वा). कांडी प्रखंड के पतरिया पंचायत के लगभग 500 पेंशनधारियों का आठ माह से पेंशन बंद है. इस वजह से उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति आ गयी है. सड़की गांव के चबूतरा के पास ग्रामीण रामाधार राम, इंद्रदेव राम, नान्हू राम, घुरा राम, काशी पटवा आदि ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पहले उनको पोस्ट ऑफिस से पेंशन मिलता था. लेकिन आठ माह पूर्व से एसबीआइ के ग्रामीण शाखा में पेंशन के लिए खाता खोला गया था, तबसे उन्हें पेंशन नहीं मिला है.