नपं चुनाव को लेकर तैयारी पूरी

11242 मतदाता करेंगे अध्यक्ष व वार्ड पार्षद के किस्मत का फैसला गढ़वा : जिला प्रशासन ने मझिआंव नगर पंचायत चुनाव को स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली है. 12 वार्ड वाले इस नगर पंचायत में चुनाव के लिए 15 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जहां मंगलवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 8:58 AM
11242 मतदाता करेंगे अध्यक्ष व वार्ड पार्षद के किस्मत का फैसला
गढ़वा : जिला प्रशासन ने मझिआंव नगर पंचायत चुनाव को स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली है. 12 वार्ड वाले इस नगर पंचायत में चुनाव के लिए 15 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
जहां मंगलवार को 11242 मतदाता वार्ड पार्षद व अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. विदित हो कि यहां अध्यक्ष पद(महिला) के 10 व 12 वार्डो के वार्ड पार्षद के लिए 63 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने प्रत्येक बूथ पर पांच मतदानकर्मियों को प्रतिनियुक्त किया है.
पूरे नगर पंचायत क्षेत्र को तीन सेक्टर में बांटा गया है. जहां के लिए अलग-अलग मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं. पूरे नगर पंचायत पर एक जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्त किये गये हैं. प्रशासन ने दावा किया है कि वह नगर पंचायत का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करा लेगा.
गढ़वा में होगी मतगणना
मझिआंव नगर पंचायत के लिए मतदान संपन्न होने के बाद सभी इवीएम को गढ़वा कृषि उत्पादन बाजार समिति के प्रांगण स्थिति वज्रगृह में लाया जायेगा. यहीं पर 28 मई को वोटों की गिनती होगी. वोटों की गिनती के लिए भी प्रशासन ने अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति कररखी है. उप निर्वाचन पदाधिकारी सुषमा नीलम सोरेंग ने बताया कि वार्ड पार्षद के वोटों की गिनती एक राउंड में ही कर ली जायेगी. जबकि अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के लिए वोटों की गिनती तीन राउंड में पूरी होगी. मतगणना केंद्र के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version