चिकित्सकों को मिला प्रशिक्षण

25जीडब्ल्यूपीएच10- प्रशिक्षण लेते चिकित्सक गढ़वा. गढ़वा डिस्ट्रिक डॉक्टर ऑर्गनाइजेशन की ओर से स्थानीय आरसेटी में प्राइमरी ट्रोमा केयर का आयोजन किया गया. इसमें आपात स्थिति होने पर ज्यादा से ज्यादा मरीजों का इलाज किस प्रकार किया जाये, इसका प्रशिक्षण दिया गया. डॉक्टर पंकज प्रभात व उनकी टीम ने चिकित्सक ों को प्रशिक्षित किया. इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 7:04 PM

25जीडब्ल्यूपीएच10- प्रशिक्षण लेते चिकित्सक गढ़वा. गढ़वा डिस्ट्रिक डॉक्टर ऑर्गनाइजेशन की ओर से स्थानीय आरसेटी में प्राइमरी ट्रोमा केयर का आयोजन किया गया. इसमें आपात स्थिति होने पर ज्यादा से ज्यादा मरीजों का इलाज किस प्रकार किया जाये, इसका प्रशिक्षण दिया गया. डॉक्टर पंकज प्रभात व उनकी टीम ने चिकित्सक ों को प्रशिक्षित किया. इस दौरान बताया गया कि हादसे कभी भी हो सकते हंै. इस पर किसी का नियंत्रण नहीं है, लेकिन त्वरित व सामूहिक प्रयास के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगांे का इलाज कर जीवन रक्षा की जा सकती है. उन्होंने प्रभावितों को बचाने के तरीके बताये. इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ विरेंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष डॉ अजीत कुमार, डॉ पतंजलि केसरी, सचिव डॉ पंकज प्रभात, उप सचिव नितेश भारती, आइएमएम के अध्यक्ष डॉ यासीन अंसारी, डॉ जेपी सिंह, डॉ यूएन वर्णवाल, डॉ अनिल साव, डॉ सुनील प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version