सरकारी कर्मी की हत्या अमीन व तीन गिरफ्तार

रंका (गढ़वा) : गढ़वा समाहरणालय स्थित स्थापना शाखा के सहायक अशोक राम (50) की रविवार की रात हत्या कर दी गयी. मरुआमला ग्रामवासी अशोक राम का शव चेकनाका स्थित यात्री शेड में मिला. उसकी पत्नी शांति देवी ने इस सिलसिले में रंका बीडीओ के चालक कृष्णा राम, अमीन कामेश्वर विश्वकर्मा, राजस्व कर्मचारी रमेश पांडेय व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2013 3:53 AM

रंका (गढ़वा) : गढ़वा समाहरणालय स्थित स्थापना शाखा के सहायक अशोक राम (50) की रविवार की रात हत्या कर दी गयी. मरुआमला ग्रामवासी अशोक राम का शव चेकनाका स्थित यात्री शेड में मिला.

उसकी पत्नी शांति देवी ने इस सिलसिले में रंका बीडीओ के चालक कृष्णा राम, अमीन कामेश्वर विश्वकर्मा, राजस्व कर्मचारी रमेश पांडेय रंका निवासी शिव कुमार बैठा के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

यात्री शेड में शव रखा

संदेह जताया है कि अपराधियों ने स्थानीय ब्लॉक कॉलोनी में अशोक राम हत्या की साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को यात्री शेड में जाकर रख दिया.

पुलिस ने अमीन कामेश्वर विश्वकर्मा के साथ उसकी निशानदेही पर कृष्णा राम, रमकंडा बीडीओ के चालक ग्रेरेल गौरी केरकेट्टा डीसी के चपरासी सीताराम महतो को गिरफ्तार किया है.

विरोध में रोड जाम

पुलिस ने सोमवार को रंका के अमीन कामेश्वर विश्वकर्मा के आवास के पास से शराब की नौ खाली बोतलें बरामद की है. इधर, हत्या के विरोध में रंका में ग्रामीणों ने कुछ देर तक गढ़वाअंबिकापुर पथ जाम किया.

एसडीओ संजय कुमार, एसडीपीओ जगदीश प्रसाद बीडीओ डॉ धनंजय वहां पहुंचे. उन्होंने एक सप्ताह में अपराधियों को गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटा.

Next Article

Exit mobile version