2….मतदान केंद्र बदलने पर नाराजगी

मझिआंव(गढ़वा). मझिआंव नगर पंचायत चुनाव में प्रखंड कार्यालय मझिआंव आंगनबाड़ी केंद्र बूथ को बदल कर दूबेतहले किये जाने पर मतदाताओं ने आक्रोश व्यक्त किया है. वोट देने आये विरेंद्र कुमार सिंह, विनय साव, आनंद कुमार, विरेंद्र सोनी, महेश राम, अरूएा सिंह, अनिल सिंह, नागेंद्र सिंह, ललित सिंह, जवित राज कंुवर आदि ने कहा कि उनका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 6:04 PM

मझिआंव(गढ़वा). मझिआंव नगर पंचायत चुनाव में प्रखंड कार्यालय मझिआंव आंगनबाड़ी केंद्र बूथ को बदल कर दूबेतहले किये जाने पर मतदाताओं ने आक्रोश व्यक्त किया है. वोट देने आये विरेंद्र कुमार सिंह, विनय साव, आनंद कुमार, विरेंद्र सोनी, महेश राम, अरूएा सिंह, अनिल सिंह, नागेंद्र सिंह, ललित सिंह, जवित राज कंुवर आदि ने कहा कि उनका मतदान केंद्र बदलकर तीन किमी दूर कर दिया गया है. गरमी के मौसम में उन्हें इतनी दूर आकर वोट देना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र प्रखंड कार्यालय मझिआंव में ही उनका बूथ सही था. इसे फिर से वहीं किया जाये.

Next Article

Exit mobile version