6…मतदान तक चौकस रहे अधिकारी

26जीडब्ल्यूपीएच5-बूथ का जायजा लेते एसडीओ अरुण कुमार एक्का26जीडब्ल्यूपीएच2- नियंत्रण कक्ष से नजर रखते सेक्टर प्रभारी 26जीडब्ल्यूपीएच8-फरजी मतदाता को पकड़ती पुलिस मझिआंव(गढ़वा). मझिआंव नगर पंचायत के चुनाव के दौरान नगरऊंटारी एसडीओ अरुण कुमार एक्का के नेतृत्व में अधिकारी पूरी चौकसी बरत रहे थे. श्री एक्का सभी मतदान केंद्रों पर घूम कर जायजा ले रहे थे, जबकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 6:04 PM

26जीडब्ल्यूपीएच5-बूथ का जायजा लेते एसडीओ अरुण कुमार एक्का26जीडब्ल्यूपीएच2- नियंत्रण कक्ष से नजर रखते सेक्टर प्रभारी 26जीडब्ल्यूपीएच8-फरजी मतदाता को पकड़ती पुलिस मझिआंव(गढ़वा). मझिआंव नगर पंचायत के चुनाव के दौरान नगरऊंटारी एसडीओ अरुण कुमार एक्का के नेतृत्व में अधिकारी पूरी चौकसी बरत रहे थे. श्री एक्का सभी मतदान केंद्रों पर घूम कर जायजा ले रहे थे, जबकि प्रखंड कार्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष में मझिआंव बीडीओ नितिन शिवम व रंका बीडीओ नरेश रजक के नेतृत्व में अधिकारी पल-पल की खबर ले रहे थे. विदित हो कि चुनाव के लिये अरुण कुमार एक्का के नेतृत्व में पूरे क्षेत्र को तीन सेक्टर में बांट कर चुनावकर्मी लगाये गये थे. इस दौरान मतदान केंद्रों पर किसी भी तरह के हंगामा की स्थिति से बचने व फरजी मतदान को रोकने की पूरी तैयारी थी. जिन्हें भी फरजी मतदान करते देखा गया, उनके साथ कड़ाई से निबटा गया. एसडीओ श्री एक्का ने शांतिपूर्ण मतदान होने पर संतोष व्यक्त किया है.

Next Article

Exit mobile version