रोज नहाया, तो देना होगा जुर्माना
गढ़वा : सगमा स्थित कटहर कला की पश्चिम टोला पंचायत का फैसला श्रीकांत चौबे सगमा (गढ़वा) : सगमा प्रखंड स्थित कटहर कला गांव के पश्चिम टोला के लोग भीषण गरमी के बीच गंभीर पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. टोले में दो ही चापानल है. आदिवासियों के 80 घर हैं. इसी चापानल से पीने के […]
गढ़वा : सगमा स्थित कटहर कला की पश्चिम टोला पंचायत का फैसला
श्रीकांत चौबे
सगमा (गढ़वा) : सगमा प्रखंड स्थित कटहर कला गांव के पश्चिम टोला के लोग भीषण गरमी के बीच गंभीर पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. टोले में दो ही चापानल है. आदिवासियों के 80 घर हैं.
इसी चापानल से पीने के पानी से लेकर नहाने, कपड़ा धोने व मवेशियों को पानी पिलाना पड़ रहा है. इसके कारण दोनों चापानल पर सुबह से रात तक भीड़ लगी रहती है. अक्सर झगड़ा व मारपीट की नौबत आ जाती है.
इस झगड़ा से निबटने के लिए गांव में पंचायत हुई. तय हुआ गांव के किसी को भी रोज स्नान नहीं करना है. इससे पानी की बचत होगी. यदि कोई प्रतिदिन स्नान करते पाया गया, तो उस पर आर्थिक दंड लगाया जायेगा. इसकी निगरानी के लिए टीम बनायी गयी है. यह टीम देखेगी कि कोई रोज तो स्नान नहीं कर रहा है. ग्रामीणों के इस फैसले से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां पानी की कितनी किल्लत है.
पंचायत में शामिल मंगरू उरांव, शिवपूजन उरांव, वर्मा उरांव, झगड़ु उरांव, विनोद उरांव, जीतू उरांव, राजू उरांव, दशरथ उरांव, सुदेश्वर उरांव, उदय उरांव, चंद्रिका उरांव मौजूद थे.