इवीएम वजग्रृह में सीलगढ़वा. मझिआंव नगर पंचायत चुनाव के पश्चात इवीएम को वज्रगृह में सील कर दिया गया है. कृषि उत्पादन बाजार समिति गढ़वा के दो कमरों में मंगलवार की रात में वज्रगृह को सील करने का काम किया गया. इसके पूर्व संध्या पांच बजे मतदान समाप्त होने के बाद मझिआंव नगर पंचायत के सभी 15 बूथों से इवीएम लायी गयी और उसे बाजार समिति में जमा किया गया. जमा होने के बाद रात्रि के करीब 10 बजे तक अध्यक्ष पद व वार्ड पार्षद पद के इवीएम व बैलेट बॉक्स को अलग-अलग कर वज्रगृह में रखने का काम चला. सील करने के बाद उसकी सुरक्षा में जिला पुलिस बल को लगाया गया है. इस मौके पर सामान्य प्रेक्षक विरसाय उरांव, उपायुक्त ए मुत्थु कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार, पशुपतिनाथ मिश्रा, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुषमा नीलम सोरेंग आदि उपस्थित थे. 29 मई को पूर्वाह्म आठ बजे से मतगणना होगी. उप निर्वाचन पदाधिकारी सुषमा नीलम सोरेंग ने बताया कि मतगणना को लेकर बाजार समिति में कुल 10 टेबल बनाये जा रहे हैं. इनमें से पांच टेबल पर अध्यक्ष व पांच टेबल पर वार्ड पार्षदों के मतों की गिनती होगी. उन्हांेने बताया कि पांचों टेबल पर एक बार में पांच बूथों के मतों की गिनती होगी. इस प्रकार 15 बूथों की गिनती के लिए तीन राउंड लगेंगे. वार्ड पार्षदों के मतों की गिनती एक-एक बार में ही हो जायेगी. जबकि अध्यक्ष के कुल मतों की गिनती तीन राउंड में पूरी होगी. मतगणना को लेकर मतगणना हॉल व बाहर के परिसर में भी बैरेकेटिंग की गयी है, जहां सिर्फ पासधारी ही अंदर जा पायेंगे.
ओके…..मतगणना 29 को, तैयारी जोरों पर
इवीएम वजग्रृह में सीलगढ़वा. मझिआंव नगर पंचायत चुनाव के पश्चात इवीएम को वज्रगृह में सील कर दिया गया है. कृषि उत्पादन बाजार समिति गढ़वा के दो कमरों में मंगलवार की रात में वज्रगृह को सील करने का काम किया गया. इसके पूर्व संध्या पांच बजे मतदान समाप्त होने के बाद मझिआंव नगर पंचायत के सभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement