2…100 घर की आबादी के बीच एक चापाकल

डंडई(गढ़वा). डंडई प्रखंड के सुअरजंघा गांव का झेलंगी टोला के ग्रामीणों को इस समय गंभीर पानी संकट से गुजरना पड़ रहा है. इस टोला पर मात्र एक चापाकल है. इसके अलावा यहां अन्य कोई जलस्त्रोत नहीं है. इस टोले में एक पुराना कुआं है, जिसका पानी पीने लायक नहीं रह गया है. 100 घर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 8:05 PM

डंडई(गढ़वा). डंडई प्रखंड के सुअरजंघा गांव का झेलंगी टोला के ग्रामीणों को इस समय गंभीर पानी संकट से गुजरना पड़ रहा है. इस टोला पर मात्र एक चापाकल है. इसके अलावा यहां अन्य कोई जलस्त्रोत नहीं है. इस टोले में एक पुराना कुआं है, जिसका पानी पीने लायक नहीं रह गया है. 100 घर की आबादी वाले इस टोले के सारे लोग एक चापाकल पर ही निर्भर हैं. इसके कारण चापाकल पर सुबह से देर रात तक पानी के लिए भीड़ लगी रहती है. लगातार पानी चलाने से चापाकल जवाब दे जाता है. ग्रामीण मनदीप सिंह, कपिलनाथ सिंह, विनोद सिंह, बसंती देवी, पार्वती देवी आदि ने कहा कि इस समय पानी का जुगाड़ करना उनकी सबसे बड़ी परेशानी है. पानी का जुगाड़ करने में मजदूरों का काम करने के लिये निकलना भी समय पर नहीं हो पाता है. उन्होंने सरकार से नाराजगी जतायी कि उनकी पानी की समस्या के समाधान के लिए सरकार ने कोई पहल नहीं की है.

Next Article

Exit mobile version