दुर्घटना में एक युवक की मौत

तुलसीदामर घाटी में मोटरसाइकिल व बस में टक्करएक घायल रेफरगढ़वा. नगरऊंटारी-भवनाथपुर मार्ग पर तुलसीदामर घाटी के पास एक मोटरसाइकिल व बस की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा एक व्यक्ति घायल हो गया. मृतक का नाम अशोक यादव(24) व घायल का नाम जितेंद्र यादव बताया गया. अशोक यादव बरडीहा थाना के खरडीहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 5:04 PM

तुलसीदामर घाटी में मोटरसाइकिल व बस में टक्करएक घायल रेफरगढ़वा. नगरऊंटारी-भवनाथपुर मार्ग पर तुलसीदामर घाटी के पास एक मोटरसाइकिल व बस की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा एक व्यक्ति घायल हो गया. मृतक का नाम अशोक यादव(24) व घायल का नाम जितेंद्र यादव बताया गया. अशोक यादव बरडीहा थाना के खरडीहा गांव निवासी था. जबकि घायल जितेंद्र कांडी थाना के घोड़दाग का निवासी था. उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भरती किया गया है. समाचार के अनुसार अशोक यादव व जितेंद्र यादव घोड़दाग गांव से मोटरसाइकिल से नगरऊं टारी आ रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही विशाल नामक यात्री बस से उनकी मोटरसाइकिल की टक्कर हो गयी. इससे दोनों बुरी तरह घायल हो गये. दोनों को घटनास्थल से नगरऊंटारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही अशोक की मौत हो गयी, जबकि जितेंद्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे गढ़वा के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव क ो अपने कब्जे में लेकर उसे अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेजा.

Next Article

Exit mobile version