28जीडब्ल्यूपीएच1-भवन का निरीक्षण कर लौटते गिरिनाथ सिंह रमकंडा(गढ़वा). राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह गुरुवार को रमकंडा पहुंच कर उन्होंने रमकंडा में अपने पिता के नाम पर गोपीनाथ सिंह मेमोरियल कॉलेज खोलने की घोषणा की. इस अवसर पर आयोजित बैठक में श्री सिंह ने कहा कि रमकंडा प्रखंड गढ़वा जिले क ा सुदूरवर्ती पिछड़ा इलाका है. यहां के छात्रों को पढ़ाई के लिए शहरों में जाना पड़ता है. वहीं गरीब छात्र पढ़ाई से वंचित हो जाते हैं. इसे देखते हुए रमकंडा में गोपीनाथ सिंह मेमोरियल कॉलेज खोला जायेगा. उन्होंने कहा कि उनके कॉलेज के तीनों संकायों में नामांकन इसी सत्र से शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में यह कॉलेज अस्थायी तौर पर पुराना प्रखंड कार्यालय परिसर के भवन में संचालित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से ग्रामीण महाविद्यालय खोलने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है. उक्त भवनों की साफ-सफाई करा कर जल्द ही इसका उदघाटन किया जायेगा. इस मौके पर राजकिशोर यादव, पुरुषोत्तम प्रसाद, डॉ प्रकाश गुप्ता, बसंत प्रसाद, सुनील पासवान, राजधन बैठा,रामपुकार यादव, रामसेवक सिंह कई लोग उपस्थित थे.
ओके.....रमकंडा में खुलेगा कॉलेज : गिरिनाथ
28जीडब्ल्यूपीएच1-भवन का निरीक्षण कर लौटते गिरिनाथ सिंह रमकंडा(गढ़वा). राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह गुरुवार को रमकंडा पहुंच कर उन्होंने रमकंडा में अपने पिता के नाम पर गोपीनाथ सिंह मेमोरियल कॉलेज खोलने की घोषणा की. इस अवसर पर आयोजित बैठक में श्री सिंह ने कहा कि रमकंडा प्रखंड गढ़वा जिले क ा सुदूरवर्ती पिछड़ा इलाका […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है