पांच वारंटी सहित नौ गिरफ्तार
कांडी (गढ़वा). कांडी थाना के विभिन्न गांवों से पांच वारंटियों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें पीपरडीह निवासी सुमंत राम, गणेश्वर महरा, सुरेश राम, राजेश्वर राम व जीतेंद्र राम शामिल है. इसके अलावा ढबरियां गांव निवासी विमला देवी, शीला देवी, सुशीला देवी एवं अंबिका राम को भी एक मामले में गिरफ्तार कर […]
कांडी (गढ़वा). कांडी थाना के विभिन्न गांवों से पांच वारंटियों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें पीपरडीह निवासी सुमंत राम, गणेश्वर महरा, सुरेश राम, राजेश्वर राम व जीतेंद्र राम शामिल है. इसके अलावा ढबरियां गांव निवासी विमला देवी, शीला देवी, सुशीला देवी एवं अंबिका राम को भी एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.