प्रदीप बलमुचु ने इंदिरा गांधी पार्क में बन रहे शौचालय पर नाराजगी जतायी 28जीडब्ल्यूपीएच5- इंदिरा गांधी पार्क का मुआयना करते सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु व ददई दुबे गढ़वा. राज्यसभा सांसद सह कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार बलमुचु ने कहा है कि 12 महीने की भाजपा सरकार की कोई उपलब्धि नहीं है.
अब तक 14 विदेश यात्राओं में अरबों-खरबों रुपये खर्च किये जा चुके हैं. विदेश यात्राओं मेंे नरेंद्र मोदी के साथ अडानी भी घूम रहे हैं. भाजपा की सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है, गरीबों व किसानों के लिए नहीं. श्री बलमुचु गुरुवार को इंदिरा गांधी पार्क में शौचालय निर्माण कार्य का विरोध करने के लिए गढ़वा पहुंचे हुए थे. पूर्व म्ंात्री चंद्रशेखर दुबे के साथ श्री बलमुचु ने इंदिरा गांधी पार्क का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर श्री बलमुचु ने कहा कि पार्क का सुंदरीकरण कर उसे बेहतर बनाने का प्रयास किया जाना चाहिए.
लेकिन एक षड्यंंत्र के तहत कांगे्रस की धरोहरों को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्हांेने कहा कि कांग्रेसी इसे कभी भी बरदाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपना संगठन मजबूत करने में लगी हुई है. लगातार जनता के बीच जाकर भाजपा की नाकामियों को उजागर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस फिर से मजबूती के साथ वापसी करेगी. इस अवसर पर पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे, असगर अली, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रभात दुबे, अरविंद तूफानी आदि उपस्थित थे.