दुर्घटना में डीलर घायल
गढ़वा. डंडई थाना क्षेत्र के रारो गांव निवासी नारायण कुमार राम नामक जन वितरण प्रणाली के दुकानदार मोटरसाईिकल दुर्घटना में घायल हो गया. उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भरती किया गया है. समाचार के अनुसार डीलर नारायण कुमार गढ़वा से मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान गढ़वा-मेराल पथ पर […]
गढ़वा. डंडई थाना क्षेत्र के रारो गांव निवासी नारायण कुमार राम नामक जन वितरण प्रणाली के दुकानदार मोटरसाईिकल दुर्घटना में घायल हो गया. उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भरती किया गया है. समाचार के अनुसार डीलर नारायण कुमार गढ़वा से मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान गढ़वा-मेराल पथ पर अकलवानी उवि के पास एक टंेपो ने उनकी मोटरसाइकिल को धक्का मार दिया. वे मोटरसाइकिल से गिर कर घायल हो गये.