गढ़वा जिप अध्यक्ष सुषमा मेहता को हटाया

गढ़वा : अविश्वास प्रस्ताव के जरिये जिला परिषद अध्यक्ष सुषमा मेहता को पद से हटा दिया गया है. इनके खिलाफ नियम विरुद्ध कार्य करने, पंचायत समिति की अनदेखी करने और भ्रष्टाचार में संलिप्त होने के आरोप लगाये गये थे. बुधवार को सुषमा मेहता के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पांच के मुकाबले 36 मतों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2013 3:27 AM

गढ़वा : अविश्वास प्रस्ताव के जरिये जिला परिषद अध्यक्ष सुषमा मेहता को पद से हटा दिया गया है. इनके खिलाफ नियम विरुद्ध कार्य करने, पंचायत समिति की अनदेखी करने और भ्रष्टाचार में संलिप्त होने के आरोप लगाये गये थे. बुधवार को सुषमा मेहता के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पांच के मुकाबले 36 मतों से पारित हो गया. एक मत रद्द हो गया.

कुल 44 में से 42 सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया. तीन विधायक अनंत प्रताप देव, सत्येंद्र नाथ तिवारी केएन त्रिपाठी और एक सांसद कामेश्वर बैठा भी मतदान में शामिल थे.

नये अध्यक्ष का चुनाव होगा : समाहरणालय स्थित प्रशिक्षण केंद्र में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद मतदान हुआ. उपायुक्त आरपी सिन्हा ने परिणाम की घोषणा की. प्रस्ताव पारित होते ही सुषमा मेहता जिप अध्यक्ष पद से हट गयी.

डीसी ने बताया कि घोषित परिणाम से राज्य निर्वाचन आयोग को तत्काल अवगत कराया जायेगा. आयोग के निर्देश पर नये अध्यक्ष का चुनाव कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version