ओके…सड़क दुर्घटना में दो की मौत, तीन घायल
धुरकी(गढ़वा). धुरकी प्रखंड के बीरबल गांव निवासी अली हुसैन अंसारी(55)व सकूर अंसारी (50)की मौत उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटना में हो गयी. जबकि इसी परिवार के तीन अन्य सदस्य बेलाल अंसारी(28), लतीफ अंसारी(35) तथा अतहर अंसारी(12) घायल हो गये. समाचार के अनुसार ये सभी लोग राबर्ट्सगंज से बस द्वारा बीरबल गांव आ रहे थे. इसी […]
धुरकी(गढ़वा). धुरकी प्रखंड के बीरबल गांव निवासी अली हुसैन अंसारी(55)व सकूर अंसारी (50)की मौत उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटना में हो गयी. जबकि इसी परिवार के तीन अन्य सदस्य बेलाल अंसारी(28), लतीफ अंसारी(35) तथा अतहर अंसारी(12) घायल हो गये. समाचार के अनुसार ये सभी लोग राबर्ट्सगंज से बस द्वारा बीरबल गांव आ रहे थे. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के रजहर घाटी में बस अनियंत्रित होकर 30-40 फीट गड्ढे में चली गयी. स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को दुद्धी स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बनारस के लिए रेफर कर दिया. वहीं मृतकों के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए दुद्धी भेज दिया गया है. घटना की सूचना मिलने पर बीरबल गांव के मुखिया पति इशहाक अंसारी ने परिजनों के साथ घटनास्थल का दौरा किया व घायलों से मिल कर स्थिति की जानकारी ली.