लेवी वसूलने आये दो उग्रवादी गिरफ्तार(फोटो जायेगा)
एसडीपीओ श्रीराम समद ने प्रेसवार्ता की शुक्रवार क ो पुलिस ने टीपीसी के दो उग्रवादियों को बीड़ी पत्ता का लेवी वसूलने जाने के क्रम में किया गिरफ्तार 30जीडब्ल्यूपीएच6-गिरफ्तार उग्रवादियों के साथ प्रेसवार्ता करते एसडीपीओ श्रीराम समद गढ़वा. मझिआंव थाना क्षेत्र से गिरफ्तार टीपीसी के दो उग्रवादी बीड़ी पत्ता का लेवी वसूलने जा रहे थे. गुप्त […]
एसडीपीओ श्रीराम समद ने प्रेसवार्ता की शुक्रवार क ो पुलिस ने टीपीसी के दो उग्रवादियों को बीड़ी पत्ता का लेवी वसूलने जाने के क्रम में किया गिरफ्तार 30जीडब्ल्यूपीएच6-गिरफ्तार उग्रवादियों के साथ प्रेसवार्ता करते एसडीपीओ श्रीराम समद गढ़वा. मझिआंव थाना क्षेत्र से गिरफ्तार टीपीसी के दो उग्रवादी बीड़ी पत्ता का लेवी वसूलने जा रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक टीम बनाकर दोनों उग्रवादियों को 4000 रुपये व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया है. उक्त बातें एसडीपीओ श्रीराम समद ने शनिवार को एक प्रेसवार्ता कर कही. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार टीपीसी के रामाशीष चंद्रवंशी व विजय विश्वकर्मा दोनों मझिआंव थाना क्षेत्र के जहारसरई गांव के रहनेवाले हैं. शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक द्वारा दो टीम बना कर छापामारी अभियान चलाया गया. जिसमें दोनों उग्रवादी पकड़े गये. जबकि टीपीसी के अन्य उग्रवादी जंगल का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एक सैमसंग का मोबाइल, दो सीम कार्ड, 4000 रुपये नकद बरामद किये गये. वहीं फरार टीपीसी के उग्रवादियों में से नेजाम अंसारी, अक्षय उर्फ निर्भय जी व अज्ञात छह-सात उग्रवादियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस अभियान में मझिआंव के पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार ठाकुर, थाना प्रभारी संजय सुमन, बरडीहा थाना प्रभारी प्रकाश रजक, कोनगाई मुर्मू, रामबलि यादव, धनेश सिंह, आरक्षी आलोक रंजन प्रसाद, मधु राम, अमरेश यादव, क ृष्णा राम, बीरबल रजवार, युगल बोइपोइ व लव कुमार दुबे शामिल थे.