घर में घुस कर महिला को गोली मारी, मौत

खरौंधी थाना क्षेत्र के हरियरी गांव की घटना घर में टीवी देख रही थी महिला, अपराधी आये और कनपटी पर मार दी गोली खरौंधी (गढ़वा) खरौंधी थाना क्षेत्र के हरियरी गांव में शनिवार की रात अज्ञात अपराधियों ने एक महिला की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 7:04 PM

खरौंधी थाना क्षेत्र के हरियरी गांव की घटना घर में टीवी देख रही थी महिला, अपराधी आये और कनपटी पर मार दी गोली

खरौंधी (गढ़वा) खरौंधी थाना क्षेत्र के हरियरी गांव में शनिवार की रात अज्ञात अपराधियों ने एक महिला की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. समाचार के अनुसार संजय चौधरी की दूसरी पत्नी पत्नी बिंदु देवी (30) शनिवार की रात आठ बजे खाना खाने के बाद अपने कमरे में टीवी देख रही थी. इसी बीच हथियार से लैस अपराधी उसके कमरे में घुसे. टीवी का साउंड बढ़ा दिया और बिंदु देवी की कनपटी में गोली मार दी.

गोली की आवाज सुन कर संजय चौधरी क ी पहली पत्नी रीना देवी की पुत्री नेहा कुमारी और सोनम कुमारी घर से बाहर निकली, तो देखा कि चार लोग बगल की पहाड़ी की ओर भाग रहे थे. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी सावना खडि़या हरियरी गांव पहंुचे. शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया. दूसरी शादी थी महिला की बताया जाता है कि संजय चौधरी ने एक वर्ष पूर्व बिंदु के साथ समीपवर्ती राज्य यूपी के राबर्ट्गंज न्यायालय में शादी की थी. संजय चार बच्चे का पिता है और बिंदु दो बच्चे की मां. बिंदु डाला यूपी के निजी विद्यालय में शिक्षिका थी और संजय वहीं पर गाड़ी चलाता था. इसी बीच दोनों में प्रेम हो गया और दोनों ने शादी कर ली.

शादी के बाद संजय बिंदु को घर ले आया. यहां आये दिन उसकी दोनों पत्नियों के बीच झगड़ा होता रहता था. झगड़ा-झंझट के दौरान संजय ने पहली पत्नी से मारपीट की थी, जिससे नाराज होकर वह मायके चली गयी थी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version