झामुमो खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बने जिनाहुद्दीन

गढ़वा. गढ़वा जिला फुटबॉल संघ के सचिव व ओलिंपिक संघ के कोषाध्यक्ष जिनाहुद्दीन खान को झामुमो खेल प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. झामुमो खेल प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष सह अंतरराष्ट्रीय धावक बुधवा उरांव ने इस आशय को लेकर जिनाहुद्दीन खान को पत्र सौंपा है. जिनाहुद्दीन खान ने बताया कि वे पिछले तीन दशक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 7:04 PM

गढ़वा. गढ़वा जिला फुटबॉल संघ के सचिव व ओलिंपिक संघ के कोषाध्यक्ष जिनाहुद्दीन खान को झामुमो खेल प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. झामुमो खेल प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष सह अंतरराष्ट्रीय धावक बुधवा उरांव ने इस आशय को लेकर जिनाहुद्दीन खान को पत्र सौंपा है. जिनाहुद्दीन खान ने बताया कि वे पिछले तीन दशक से गढ़वा जिला के विभिन्न खेलों से शिक्षक होते हुए भी जुड़े रहे. सेवानिवृत्त होने के बाद भी उन्होंने खेल संघ से जुड़ कर नये प्रतिभावान खिलाडि़यों को आगे बढ़ने का गुर सिखाया. श्री खान ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गयी है, उस पर वे पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे और गढ़वा जिले में खेल प्रेमियों के सहयोग से आगे बढ़ाने का काम करेंगे. इधर श्री खान को अध्यक्ष बनाये जाने पर गढ़वा जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक, महासचिव आलोक मिश्रा, कौशलेश तिवारी, विजय कुमार केसरी, प्रो उमेश सहाय, पियूष प्रयाग, राजकमल तिवारी, उपेंद्र कु मार सहित कई खेलप्रेमियों ने बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version