केंद्रीय मंत्री क ो ज्ञापन सौंपा

गढ़वा. गढ़वा नागरिक समिति द्वारा केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत को गढ़वा शहरी क्षेत्र के विकास के लिए 11 सूत्री मांगपत्र सौंपा गया. इसमें शहर में बाइपास रोड का निर्माण कराने, निर्माणाधीन पेयजलापूर्ति योजना को पूरा कराने, भंडरिया प्रखंड के बिंदा बिचका में कोयला खदान खोलने, गढ़वा रेलवे स्टेशन का विकास कराने, चिरमिरी रेल लाइन का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 8:04 PM

गढ़वा. गढ़वा नागरिक समिति द्वारा केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत को गढ़वा शहरी क्षेत्र के विकास के लिए 11 सूत्री मांगपत्र सौंपा गया. इसमें शहर में बाइपास रोड का निर्माण कराने, निर्माणाधीन पेयजलापूर्ति योजना को पूरा कराने, भंडरिया प्रखंड के बिंदा बिचका में कोयला खदान खोलने, गढ़वा रेलवे स्टेशन का विकास कराने, चिरमिरी रेल लाइन का निर्माण कराने, शहर के दानरो व सरस्वती नदी को विलुप्त होने से बचाने, गढ़वा में नेशनल विद्युत ग्रिड का निर्माण कराने, चार वर्षों से निर्माणाधीन एनएच-75 का काम पूरा कराने आदि के मांग शामिल हैं. मांगपत्र सौंपने वालों में उत्तम कमलापुरी का नाम शामिल है. वहीं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता पेशका निवासी डॉ विश्वनाथ ठाकुर ने मांगपत्र देकर मेराल प्रखंड के दुलदुलवा, तिसरटेटुका एवं चामा में निर्माणाधीन बलाही नाला को पूर्ण कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version