मृतक के परिजनों को सहायता मिली
रमना(गढ़वा). मोटरसाइकिल दुर्घटना में मारे गये बहियारखुर्द निवासी विनय कुमार पासवान व राजू पासवान के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 10-10 हजार का नकद एवं असहाय मद से 50-50 किलो अनाज बीडीओ सचिदानंद महतो एवं उप प्रमुख अखिलेश पासवान ने सोमवार को घर पहंुच कर दिया. मौके पर पंचायत सेवक भुवनेश्वर सिंह उपस्थित […]
रमना(गढ़वा). मोटरसाइकिल दुर्घटना में मारे गये बहियारखुर्द निवासी विनय कुमार पासवान व राजू पासवान के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 10-10 हजार का नकद एवं असहाय मद से 50-50 किलो अनाज बीडीओ सचिदानंद महतो एवं उप प्रमुख अखिलेश पासवान ने सोमवार को घर पहंुच कर दिया. मौके पर पंचायत सेवक भुवनेश्वर सिंह उपस्थित थे. विदित हो कि गुरुवार की रात्रि उवि के पास मोटरसाइकिल व कमांडर की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी थी व गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना के बाद सांसद वीडी राम व पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को ढाढ़स बंधाया था.