1…साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष बने अनिल पांडेय
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र पाठक ने कमेटी की घोषणा की1जीडब्लूपीएच9-साईिकलिंग कमिटी के पदाधिकारीगढ़वा. रामासाहू स्थित डे-बोर्डिंग सेंटर में सोमवार को झारखंड साइकिलिंग एसोसिएशन के जिला कमेटी का गठन किया गया. एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र पाठक ने इसकी घोषणा की. झारखंड राज्य एसोसिएशन के सचिव मैनुद्दीन खान ने डब्लूटी-डब्लू सी फिला के अंतरराष्ट्रीय रेफरी शैलेंद्र पाठक […]
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र पाठक ने कमेटी की घोषणा की1जीडब्लूपीएच9-साईिकलिंग कमिटी के पदाधिकारीगढ़वा. रामासाहू स्थित डे-बोर्डिंग सेंटर में सोमवार को झारखंड साइकिलिंग एसोसिएशन के जिला कमेटी का गठन किया गया. एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र पाठक ने इसकी घोषणा की. झारखंड राज्य एसोसिएशन के सचिव मैनुद्दीन खान ने डब्लूटी-डब्लू सी फिला के अंतरराष्ट्रीय रेफरी शैलेंद्र पाठक को अध्यक्ष व अरविंद कुमार दुबे को सचिव नियुक्त करते हुए जिला कमेटी का विस्तार करने को कहा था. जिसके आलोक में श्री पाठक ने इसकी घोषणा की. जिसमें नगर पंचायत उपाध्यक्ष अनिल पांडेय को चेयरमैन, शैलेंद्र पाठक को अध्यक्ष, अरविंद कुमार दुबे को महासचिव, प्रो उमेश सहाय व ललन प्रसाद को उपाध्यक्ष, चंद्रबहादुर सिंह, उपेंद्र कुमार राम व आनंद कुमार जायसवाल को संयुक्त सचिव, ओमप्रकाश गुप्ता को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं अनिल कुमार, लक्की कुमार, कुश कुमार, विशाल कुमार, शत्रुध्न कुमार व दीपक कुमार को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है. इस मौके पर श्री पाठक ने कहा कि 27-28 जून को बोकारो में आयोजित राज्यस्तरीय चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए गढ़वा की एक टीम भेजी जायेगी.