2…कुश्ती प्रतियोगिता में गढ़वा ने 12 झटके पदक
चार स्वर्ण,छह रजत व दो कांस्य पदक मिलाजिला कुश्ती संघ ने सम्मान समारोह का आयोजन किया1जीडब्लूपीएच8-पदक विजेताओं के साथ कुश्ती संघ के पदाधिकारीगढ़वा. जमशेदपुर में आयोजित राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में गढ़वा के पहलवानों ने चार स्वर्ण सहित 12 पदक जीतकर गढ़वा लौटे. इस उपलब्धि पर जिला कुश्ती संघ के तत्वावधान में स्थानीय डे-बोर्डिंग सेंटर में […]
चार स्वर्ण,छह रजत व दो कांस्य पदक मिलाजिला कुश्ती संघ ने सम्मान समारोह का आयोजन किया1जीडब्लूपीएच8-पदक विजेताओं के साथ कुश्ती संघ के पदाधिकारीगढ़वा. जमशेदपुर में आयोजित राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में गढ़वा के पहलवानों ने चार स्वर्ण सहित 12 पदक जीतकर गढ़वा लौटे. इस उपलब्धि पर जिला कुश्ती संघ के तत्वावधान में स्थानीय डे-बोर्डिंग सेंटर में एक सम्मान समारोह का आयोजन कर पहलवानों को पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष अनिल पांडेय ने पहलवानों को सम्मानित किया. विदित हो कि 24-26 मई को जमशेदपुर में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें उक्त सफलता हासिल हुई. इस मौके पर अनिल पांडेय ने कहा कि गढ़वा के पहलवानों ने यह उपलब्धि हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि गढ़वा में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस जरूरत है उसे सही दिशा देने की. इस मौके पर जिला फुटबॉल संघ के सचिव जीनाहुद्दीन खान को झामुमो खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर उन्हें भी सम्मानित किया गया. जिन्होंने पदक जीते : कुश्ती में स्वर्ण पदक पानेवालों में चंद्रबहादुर सिंह, चंदन कुमार, विनोद कुमार व ओमप्रकाश गुप्ता, रजत पदक पानेवालों में उज्जवल कुमार, साकेत कुमारा गुप्ता, अमित कुमार यादव, विशाल कुमार,अभिमन्यु केसरी व रजनीकांत यादव तथा कांस्य पदक में श्रवण उरांव व अतुल्य केसरी का नाम शामिल है.