अब क्षेत्र में ही मिलेगी उच्च शिक्षा : रामा
अब्दुल अजीज मुश्नी बीबी मेमोरियल इंटर कॉलेज खुला 1जीडब्ल्यूपीएच11- उदघाटन करते उप सरपंच गढ़वा. एनएच प्रगति एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में सोमवार को डंडई प्रखंड मुख्यालय स्थित आंबेडकर चौक के समीप अब्दुल अजीज मुश्नी बीबी मेमोरियल इंटर कॉलेज का उदघाटन पूर्व सरपंच रामा प्रसाद ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा […]
अब्दुल अजीज मुश्नी बीबी मेमोरियल इंटर कॉलेज खुला 1जीडब्ल्यूपीएच11- उदघाटन करते उप सरपंच गढ़वा. एनएच प्रगति एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में सोमवार को डंडई प्रखंड मुख्यालय स्थित आंबेडकर चौक के समीप अब्दुल अजीज मुश्नी बीबी मेमोरियल इंटर कॉलेज का उदघाटन पूर्व सरपंच रामा प्रसाद ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में डंडई प्रखंड काफी पिछड़ा हुआ है. उच्च शिक्षा के लिए प्रखंड के विद्यार्थियों क ो शहर जाना पड़ता है. इस कॉलेज के खुलने के बाद यहां के बच्चों क ो बाहर नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि डंडई प्रखंड के लिए यह काफी गौरव की बात है. स्वतंत्रता सेनानी नाथुन प्रसाद गुप्ता ने भी संबोधित किया. कॉलेज के सचिव ओबैदुल्लाहक अंसारी ने कहा कि कॉलेज में नामांकित छात्रों को प्रतिदिन चार घंटा क्लास करवाया जायेगा. साथ ही एसटी/एसटी व ओबीसी के छात्रों को 100 फीसदी छात्रवृत्ति दिलायी जायेगी. मौके पर अलख निरंजन प्रसाद, महावीर राम, नन्हकु राम, रमेश विश्वकर्मा, आफताब आलम, भागीरथी सिंह, राजकुमार साह, धनंजय कुमार, दीनानाथ पांडेय आदि उपस्थित थे.