जंगलों की रक्षा करने की मांग उठायी

रंका (गढ़वा) : वन अधिकार कानून अधिनियम 2006-08 को लागू करने की मांग को लेकर जनमुक्ति आंदोलन के बैनर तले मंगलवार को स्थानीय अनुमंडल कार्यालय के पास प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के तहत सैकड़ों की संख्या में महिला–पुरुषों ने हाथ में छड़ी लेकर दौनादाग पेट्रोल पंप से अनुमंडल कार्यालय तक प्रदर्शन किया. जनमुक्ति आंदोलन के जिलाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2013 1:49 AM

रंका (गढ़वा) : वन अधिकार कानून अधिनियम 2006-08 को लागू करने की मांग को लेकर जनमुक्ति आंदोलन के बैनर तले मंगलवार को स्थानीय अनुमंडल कार्यालय के पास प्रदर्शन किया.

कार्यक्रम के तहत सैकड़ों की संख्या में महिलापुरुषों ने हाथ में छड़ी लेकर दौनादाग पेट्रोल पंप से अनुमंडल कार्यालय तक प्रदर्शन किया. जनमुक्ति आंदोलन के जिलाध्यक्ष इंद्रदेव अगरिया के नेतृत्व में हुए धरना के पश्चात एसडीओ को एकसूत्री मांग सौंपा गया. इसमें वन अधिकार अधिनियम 2006-08 को लागू कर पट्टा देने जंगल की सुरक्षा करने की मांग की गयी है.

इस अवसर पर वक्ताओं ने वन अधिकार कानून को लागू नहीं करने की सरकार के आलोचना की. इस अवसर पर विंदेश्वर उरांव, मुनेश्वर उरांव, मंटु विश्वकर्मा, राजेश कहार, जयनंदन उरांव, एस कुमार गुप्ता, राजेश उरांव, सुनील उरांव, रामप्रवेश उरांव कमला देवी, मनमाती देवी, शीला देवी, उर्मिला देवी आदि शामिल थी. प्रदर्शन में भवनाथपुर, चैनपुर, गढ़वा, रंका आदि प्रखंडों से भी महिलापुरुष पहुंचे हुए थ़े

Next Article

Exit mobile version