17 के विरुद्घ गिरफ्तारी वारंट
गढ़वा : जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी सह गढ़वा एसडीओ राजीव रंजन ने 17 ऋणधारकों के विरुद्घ गिरफ्तारी वारंट तथा 10 को नोटिस जारी किया है. समाचार के अनुसार गढ़वा के पठानटोली निवासी सागीर अहमद, छतरपुर निवासी इम्तेयाज अहमद, उंचरी के अहमद हुसैन अंसारी, चिरौंजिया के आशिक अंसारी, पठानटोली के मुस्ताक खलीफा, नसीर खां, उंचरी के […]
गढ़वा : जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी सह गढ़वा एसडीओ राजीव रंजन ने 17 ऋणधारकों के विरुद्घ गिरफ्तारी वारंट तथा 10 को नोटिस जारी किया है.
समाचार के अनुसार गढ़वा के पठानटोली निवासी सागीर अहमद, छतरपुर निवासी इम्तेयाज अहमद, उंचरी के अहमद हुसैन अंसारी, चिरौंजिया के आशिक अंसारी, पठानटोली के मुस्ताक खलीफा, नसीर खां, उंचरी के सलमान खां, सलीम खलीफा, उंचरी के शाहजहां, बसपड़ाव के वसीम आलम, मदरसा रोड के शहनवाज अहमद, संजय कुमार, परवेज आलम, इमामुद्दीन खलीफा, जाहीद हुसैन, जावेद अख्तर एवं महेंद्र गिरि के विरुद्घ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया.
ये सभी वनांचल ग्रामीण बैंक के बाजार शाखा से ऋण लिये हैं. थाना प्रभारी को इन्हें गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा नोटिस जारी किये गये बकायेदारों में गढ़वा के पल्लवी सिन्हा, सूरज कुमार सिंह, बजरंगी राम, भवनाथपुर के भगवान दास कोरवा, नगरउंटारी के चंद्रमोहन प्रताप देव, खरौंधी के राजू कुमार राम, पिपरा कला गढ़वा के रवींद्र प्रसाद, मेराल विकताम के रमेश राम, धुरकी खुटिया के रमेश गौंड़ तथा पतिला के सुभान अंसारी के नाम शामिल हैं.