ओके….कृषि महोत्सव रथ खरौंधी पहंुचा
2जीडब्ल्यूपीएच5-किसानों को जानकारी देते पदाधिकारी खरौंधी(गढ़वा). कृषि महोत्सव रथ मंगलवार को खरौंधी पहुंचा. रथ के माध्यम से किसानों को कृषि संबंधी विभिन्न जानकारी दी गयी. बीटीएम नीरजकांत कुमार और बीएओ सुशील कुमार ने इस दौरान किसानों को बीज का चयन, बीज का उपचार, नर्सरी की तैयारी, बीज बुआई, पौधारोपण आदि के विषय में जानकारी दी […]
2जीडब्ल्यूपीएच5-किसानों को जानकारी देते पदाधिकारी खरौंधी(गढ़वा). कृषि महोत्सव रथ मंगलवार को खरौंधी पहुंचा. रथ के माध्यम से किसानों को कृषि संबंधी विभिन्न जानकारी दी गयी. बीटीएम नीरजकांत कुमार और बीएओ सुशील कुमार ने इस दौरान किसानों को बीज का चयन, बीज का उपचार, नर्सरी की तैयारी, बीज बुआई, पौधारोपण आदि के विषय में जानकारी दी गयी. इसके अलावा सरकार द्वारा किसानों के लिए विभिन्न विभागों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के विषय मंे भी बताया गया. कृषि महोत्सव रथ को प्रखंड के सभी पंचायतों में घुमाया गया. जगह-जगह पर किसानों को आधुनिक कृषि से संबंधित जानकारी दी गयी. इस मौके पर आसपास के कई किसान उपस्थित थे.